-सोशल म‍ीडि़या पर वायरल हुआ हमले का वीडि़यो
-गार्डों की लापरवाही पर सोसायटी के लोगों में नाराजगी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की ऊंची-ऊंची सोसायटी में रहने वाले लोगों का गुस्‍सा भी आसमान पर होता है। एक सोसायटी में दो युवकों ने एक दंपत्ति पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में दंपत्‍ति‍ को चोट आई है। हमले का वीडियो सोशल मीडि़या पर वायरल हो गया। लोगों के द्वारा घटना की निंदा की जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तत्‍काल कार्रवाई शुरू की और हमला करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गार्ड नहीं आए आगे
यह घटना अजनारा होम सोसाइटी की है। लोगों का कहना है कि दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस दौरान युवक ने डंडा निकालकर हमला कर दिया। वीडि़यो में दिख रहा है कि मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। एक व्‍यक्ति ने बच्‍चे को बचाया। मौके पर गार्ड तो थे लेकिन उन्‍होंने बीच बचाव नहीं किया। कुछ लोगों ने हमला करने वाले को पकड़ा। लोगों ने बताया कि हमला करने वाला व्‍यक्ति और दंपत्ति सोसायटी में ही रहते हैं।