द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में रहने वाली एक युवती के साथ ब्लैकमेल का मामला सामने आया है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति की उससे सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई। वह उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, तथा उसने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने गाली गलौज की। युवती के अनुसार इससे उसका मानसिक तनाव बढ़ गया है।
2012 में हुई थी दोस्ती
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 46 में रहने वाली एक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अरुण धारीवाल निवासी मानेसर हरियाणा से उसकी वर्ष 2012 में फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई। उसकी वर्ष 2014 तक बात होती रही। उसके बाद बातचीत बंद हो गई। युवती के अनुसार वर्ष 2023 में फिर से उसकी अरुण धारीवाल से बातचीत शुरू हुई। युवती के अनुसार वर्ष 2024 में जब उसके इरादे का पता चला तो उसने उससे रिश्ता खत्म कर दिया। युवती के अनुसार उसने उसे धमकियां देनी शुरू कर दी।
प्हले मांग चुका है माफी
8 दिसंबर 2024 को युवती ने अरूण के खिलाफ सदरपुर पुलिस चैकी पर शिकायत की। पुलिस ने जब उसे बुलाकर उसे धमकाया तो उसने माफी मांग ली। उसके अनुसार उसने फिर से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह उसे लगातार परेशान कर रहा है। युवती के अनुसार उसने उसका फोन हैक कर लिया है। वह कहां जाती है किससे बात करती है सब उसे पता चल जाता है। उसने धमकी दी है कि उसकी अश्लील फोटो और वीडियो उसके घर वालों को भेज देगा।
