द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस सेक्टर-15 के पीछे गंदे नाले की ओर जाने वाली सड़क पर चेकिंग कर रही थी। तभी सेक्टर-16 की ओर से एक ई-रिक्शा में सवार तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन उबड़-खाबड़ रास्ते के चलते ई-रिक्शा पलट गया।
बदमाश ने की फायरिंग
बदमाशों ने पुलिस पर अवैध तमंचे से जानलेवा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश विकास पुत्र हरिराम और आज़ाद पुत्र हरदयाल गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीसरे आरोपी सरताज पुत्र गफ्फार को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।
लूट का समान हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन, ₹3900 नकद, ई-रिक्शा (UP 16 PT 4682), एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं। इस मामले में थाना फेस-1 में मुकदमा बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
