द न्यूज गली, नोएडा : फेज दो कोतवाली पुलिस ने तीन ऐसे बदमाशों को धर दबोचा है जो कि मोबाइल टावर से उपकरण चोरी की घटना को अंजाम देते थे। चोरी करने से पहले आरोपी कैब में सवार होकर टावर के आस-पास रेकी करते थे। आरोपी एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय रहते थे। बदमाशों के कब्जे से टावर से चोरी किए गए उपकरण व कई अन्य सामान बरामद हुआ है।
सिक्योरिटी गार्ड नहीं होने का उठाते थे फायदा
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान अमित यादव, राशिद खान व अब्दुल के रूप में हुई है। अमित दिल्ली के करावल का निवासी है जबकि अन्य दोनों गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले है। बदमाश कैब बुक कर मोबाइल टावरों की रेकी करते हैं और एनसीआर क्षेत्र में टावरों से कीमती उपकरण चुराते हैं। गिरफ्तार आरोपी उस टावर को टारगेट करते हैं जहां सिक्योरिटी गार्ड नहीं होते हैं। पुलिस से पकड़े जाने के डर से आरोपी लगातार जगह बदलते रहते थे।
लाखों में होती है कीमत
आरोपी मोबाइल टावर से जो आरआरयू उपकरण चुराते है उनकी कीमत लाखों में होती है ऐसे में आरोपी रेकी करने के बाद महंगे उपकरण चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया है।
