द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को धर दबोचा है जो कि नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी पासपोर्ट व वीजा का फर्जीवाड़ा कर ठगी करता था। आरोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरनाम सिंह उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है। उसको नोएडा के सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के समीप से पकड़ा गया है।

वर्ष 2019 से सक्रिय
आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई व्यक्तियों के साथ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा-पासपोर्ट बनवाने के नाम पर धोखाधडी कर लाखों रूपये हडप लेते थे। इसके सम्बन्ध में वादी द्वारा नवंबर 2019 में थाना सेक्टर 20 में मुकदमा पंजीकृत कराया  गया था। मामले में अन्य आरोपियों को पूर्व गिरफ्तार किया जा चुका है।

करनाल का रहने वाला है आरोपी
पकड़ा गया आरोपी हरनाम मूल रूप से हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।