-टैंकर से पानी लेने के लिए कई मंजिल नीचे आए लोग
-पानी के लिए सोसायटी में दिन भर होती रही मशक्‍कत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सुपरटेक इकोविलेज 2 सोसायटी में पानी न आने के कारण हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी की परेशानी सोसायटी का पंप खराब होने के कारण हुई। पानी के लिए टैंकर मंगाना पड़ा। एक-एक बाल्‍टी पानी के लिए लोगों को कई मंजिल नीचे आना पड़ा। रविवार को परेशानी होने के कारण लोग वीक ऑफ का मजा नहीं ले पाए।

दिनचर्या हुई प्रभावित
पंप खराब होने के कारण सोसायटी में लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। टैंकर से पानी लाने की बजाए काफी लोगों ने खरीदकर बोतल वाला पानी मंगाया। पानी की कमी होने के कारण लोगों ने आवश्‍यक कार्य ही निपटाए। वहीं दूसरी तरफ एम्‍स ग्रीन एवेन्‍यू सोसायटी में भी पानी न आने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।