द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। छात्रा मूल रूप से कानपुर के रहने वाली थी। वह विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी। उसका शव छात्रावास में ही कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला है। ईकोटेक एक कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डिप्रेशन में थी छात्रा
पुलिस ने जांच के दौरान प्रथम दृष्टया आशंका जताई है कि छात्रा कई दिनों से डिप्रेशन में थी। इस वजह से उसने पंखे से लटक कर अपनी जान दी है। कानपुर में रहने वाले छात्रा के परिजन को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
