-प्रदर्शन कर लोगों ने एनबीसीसी पर लगाए तमाम आरोप
-निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली किंग्सवुड सोसायटी के लोगों ने एनबीसीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। निवासियों ने एनबीसीसी हाय-हाय के नारे लगाए। कहा कि यह प्रोजेक्ट पिछले लंबे समय से अधूरा पड़ा है। निर्माण कार्य की गति बहुत धीमी है। यहां पर लोगों का रहना असुरक्षित है। बुनियादी सुविधाएं भी चरमराई हुई हैं। लोगों के द्वारा खुलेआम शराब पी जाती है। इस कारण यहां का माहौल बहुत ही खराब है। साथ ही आरोप लगाया कि एनबीसीसी के द्वारा थोपे गए अक्षम फैसिलिटी मैनेजमेंट से बुनियादी सुविधाएं चरमराई हुई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली किंग्सवुड सोसायटी के लोगों ने एनबीसीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया @OfficialNBCC @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW @amrapaligolf pic.twitter.com/FWjzbINbb0
— The News गली (@The_News_Gali) April 28, 2025
यह है मांग
नाराज बायर्स ने नारेबाजी कर काफी देर तक प्रदर्शन किया। मांग की कि निर्माण कार्य को पूरा कराने में तेजी लाई जाए। प्रोफेशनल फैसिलिटी मैनेजमेंट नियुक्त किया जाए। सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। निवासियों ने चेतावनी दी यदि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं होता है तो बड़े स्तर पर दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा।
