– जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने दिए आवश्‍यक निर्देश
– सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में रहें दवाएं

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सामने आया कि सरकारी स्‍तर से चल रहे टीकाकरण अभियान में कुछ स्‍कूलों के द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। इस कारण अभियान प्रभावित हो रहा है। मामले में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया दोनों स्‍कूलों को नोटिस जारी किया जाए। नोटिस के बाद भी सहयोग न मिले तो दोनों स्‍कूलों की मान्‍यता रद्द की जाए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सरकारी अस्पतालों में विद्युत एवं फायर सिस्टम का ऑडिट करा लें और यह सुनिश्चित करें कि विद्युत सुरक्षा एवं फायर सुरक्षा के उपकरण चालू रहे। कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में आने वाले मरीजों के लिए पीने हेतु ठंडा पानी, बैठने की उचित व्यवस्था की जाए।

रात में भी ड्यूटी का निर्देश
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रात्रि के समय में भी डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाए। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की। निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा कैंप लगाते हुए अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सरस्वती पब्लिक स्कूल ममूरा नोएडा एवं ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल मायचा दादरी द्वारा बच्चों के टीकाकरण हेतु सहयोग नहीं किया जा रहा। डीएम े जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि उपरोक्त दोनों स्कूलों को नोटिस जारी किया जाए और यदि उनके द्वारा टीकाकरण में सहयोग नहीं किया जाता तो इनकी मान्यता रद्द की जाये। साथ ही टीकाकरण अभियान में लापरवाही करने वाली आशाओं को भी स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए।