द न्यूज गली, नोएडा : दिल्ली से गांजा लाकर शहर के अलग-अलग हिस्से में उसकी आपूर्ति करने वाले तस्कर को फेज वन थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिहार के बांका निवासी अजय कुमार शाह के रूप में हुई है। उसके पास से 5 किलो 150 ग्राम बरामद हुआ है।
दिल्ली से लाता है गांजा
एसीपी विवेक रंजन राय ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिली कि फेज वन थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाला अजय कुमार थैले में गाजा लेकर तस्करी करने जा रहा है। पुलिस टीम ने उसे सेक्टर दस स्थित बिजली घर के पास से दबोच लिया। उसके पास से बरामद गांजे की कीमत बाजार में 50 हजार रुपये के आसपास है। तस्कर का जब पुलिस ने आपराधिक इतिहास पता किया तो उसके खिलाफ फेज वन, सेक्टर-24 और सेक्टर-142 थाने में आबकारी और एनडीपीएस ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में चार केस दर्ज मिले। अन्य थानों से भी पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास पता कर रही है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह गांजे की पुड़िया बनाकर झुग्गियों और कॉलेजों के आसपास बेचता है। इससे उसे तीन गुना तक का मुनाफा होता है। आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है।
