-फुले मूवी देखने पहुंचे 210 सपा कार्यकर्ता
-पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों से भी की मूवी देखने की अपील
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर बीटा दो स्थित ओमेक्स कनॉट प्लेस में मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंच गई। कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। मॉल में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं को देखकर अन्य लोग आश्चर्यचकित हो गए। पहले लोगों को लगा कि कोई विवाद हुआ है, बाद में पता चला कि सपा कार्यकर्ता फुले मूवी देखने के लिए आए हैं। सामूहिक रूप से फुले मूवी देखने के लिए पार्टी की ओर से पूरा शो बुक कराया गया था। मूवी देखने के बाद कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की कि हर भारतीय नागरिक को यह मूवी अवश्य देखनी चाहिए ।
Greater Noida: बीटा दो स्थित ओमेक्स कनॉट प्लेस में फुले मूवी देखने के लिए पहुंचे सपा कार्यकर्त्ता @yadavakhilesh @samajwadiparty @mediacellsp pic.twitter.com/p1y5qCMBpo
— The News गली (@The_News_Gali) April 29, 2025
सामाजिक बुराई के खिलाफ है मूवी
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बताया कि पार्टी के 210 कार्यकर्ताओं ने एक साथ यह मूवी देखी। यह मूवी 19वीं शताब्दी में महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी राष्ट्र माता सावित्रीबाई फुले द्वारा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ किए गए संघर्षो पर आधारित है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ,गजराज नागर, अक्षय भाटी, विकास भाटी, दीपक नागर, हैप्पी पंडित, हुकम सिंह भारती, नरेंद्र नागर,अनिल प्रजापति, विपिन सेन, बबलू सेन, मेहंदी हसन, मोहम्मद उमर उर्फ राजू नंबरदार, हारून सैफी, सुभाष भाटी, सुनील भाटी, मुकेश यादव, अनिल चौधरी, नवनीत शर्मा, संजय भाटी, हरीश खारी ,देवेंद्र टाइगर, विक्रम टाइगर, अमित भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।
