द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जीसस एंड मैरी कॉन्वेंट स्कूल में नव-निर्वाचित स्कूल काउंसिल के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्कूल के ऑडिटोरियम जैत्रा में किया गया। यह विद्यालय के नव-निर्वाचित छात्र नेताओं की नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व और प्रतिबद्धता का उत्सव था। शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें सभी नव-निर्वाचित सदस्यों ने ईमानदारी और सम्मान के साथ विद्यालय की गरिमा और मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु स्कूल गान समिति द्वारा एक मधुर प्रार्थना गीत के साथ हुई। समारोह की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाक्टर अन्विति गुप्ता( डीन – स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, शारदा यूनिवर्सिटी) रहीं। विद्यालय के प्राचार्य रेव. फादर सजी पालामट्टम द्वारा सम्मानित किया गया।
बैज पहनाकर किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन और हाउस कैप्टन सहित नव-निर्वाचित काउंसिल सदस्यों को मुख्य अतिथि मिस सौम्या, रेव. फादर सजी, रेव. सिस्टर प्रवीणा, खेल शिक्षकों और हाउस शिक्षक नेताओं द्वारा बैज और सैशेस पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच पर आत्मविश्वास और गरिमा के साथ आगे बढ़ते छात्रों ने अनुशासन और समर्पण की मिसाल पेश की। डॉ. अन्विति गुप्ता ने एक टूटा हुआ घड़ा नामक कहानी सुनाई। जो यह सिखाती है कि हमारी कमियों के बावजूद, हम दूसरों की सेवा कर सकते हैं और उनका जीवन संवार सकते हैं। उनका वक्तव्य सभी के दिलों को छू गया और छात्रों को करुणा और विवेक के साथ नेतृत्व करने की प्रेरणा मिली। प्राचार्य रेव. फादर सजी ने कहा कि काउंसिल के सदस्य अपने साथियों की आवाज़ हैं। उन्होंने बाइबिल की एक दृष्टांत के माध्यम से यह बताया कि दूसरों की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है।

