-छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया विभिन्न कार्यक्रम
-कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मिला विभिन्न टाइटल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में इस वर्ष के पासआउट विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। छात्रों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। समारोह में विभिन्न खिताब दिए गए। मिस्टर फेयरवेल के खिताब से आकाश बलियान एवं मिस फेयरवेल स्नेहा सोनकर, मिस्टर मैजेस्टिक सिद्धार्थ आर्या, मिस दिवा तपस्या यादव, मिस्टर जीआईएमएस अंकित कुमार एवं मिस जीआईएमएस बीथिका पुजारी को नवाजा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डाक्टर राजेश गुप्ता एवं वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि हर विदाई एक नई शुरुआत होती है। मुझे गर्व है कि जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने एक ऐसा माहौल दिया है जहाँ से विद्यार्थी ज्ञान, नेतृत्व और संस्कारों से परिपूर्ण होकर निकलते हैं। मुझे विश्वास है कि यह बैच देश-विदेश में संस्थान का नाम रोशन करेगा।
छात्रों ने दी प्रस्तुति
इस अवसर पर पीजीडीएम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा शानदार गीत, नृत्य, कविता और वीडियो प्रस्तुति जैसी कई मनोरंजक और यादगार गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं। पीजीडीएम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने फैशन शो व रैंप वॉक प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। डीजे नाइट में छात्र जमकर झूमे। इस अवसर पर संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा कि विदाई केवल अलविदा कहने का पल नहीं, बल्कि उन उपलब्धियों को याद करने का अवसर है जो छात्रों ने इस यात्रा में अर्जित की हैं। संस्थान के निदेशक डाक्टर भूपेंद्र कुमार सोम ने छात्रों से कहा कि आज आप यहाँ से एक मजबूत पेशेवर बनने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं, और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


