-ग्रामीणों का आरोप पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था
-रेलवे के महाप्रबंधक से की समस्या निस्तारण की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर गांव पल्ला के रेलवे के द्वारा अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा कुछ मांग की गई थी जो पूरी नहीं हो रही। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो भविष्य में उन्हें आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मांग पूरी न होने पर ग्रामीण नाराज हो गए। बड़ी संख्या में ग्रामीण निर्माण कार्य के पास एकत्र हुए और काम को रोक दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है यदि मांग पूरी नहीं हुई तो निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा।
यह है मांग
प्रधान इंदर नागर ने बताया कि समस्या और मांगों को दरकिनार करते हुए अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। अंडरपास तो बनाया जा रहा है लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जा रही है। पूर्व में जिस रास्ते से गांव के लोगों का जाना होता था वह 25 फुट चौड़ा था, अब जो रास्ता दिया जा रहा है वह मात्र 9 फुट चौड़ा है। दूसरी तरफ जाने के लिए कोई कनेक्टिंग रोड़ भी नहीं दी जा रही है। इन सब कारणों से ग्रामीणों को अंडरपास का लाभ नहीं मिल पाएगा। इस अवसर पर विशाल भाटी, विनोद, दयाचंद, रमेश, कुलदीप भाटी, राजन, वीरू प्रधान, विनोद, चेनपाल, राजू, वीरेंद्र, संजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।
