द न्यूज गली, नोएडा : महागुण मॉडर्न सेक्टर 78 के निवासियों ने हर रविवार की तरह अपनी समस्याओं के समाधान होने तक अनिश्चितकालीन सत्याग्रह को जारी रखा और धरना प्रदर्शन किया। लगातार 9 सप्ताह से निवासियों का धरना प्रदर्शन जारी है। यह धरना एओए चुनाव कराने की मांग को लेकर किया जा रहा है। सोसायटी में पिछले 7 सालों से चुनाव नहीं हुए है।
पत्र का नहीं दिया जवाब
निवासियों ने बताया कि डिप्टी रजिस्ट्रार ने एओए को पत्र जारी कर निवासियों की शिकायत का जवाब देने को कहा है जिसका कोई जवाब नहीं दिया है। निवासियों ने भारी रकम को मेजर रिपेयर के नाम नाजायज खर्च कर देने का आरोप लगाया और कहा कि कोई मेजर रिपेयर नहीं हुआ है तो फिर निवासियों का 5.5 करोड़ रुपए कहां खर्च कर दिया गया। निवासियों ने बताया कि एओए पर 7 साल से कब्जा कर बैठे लोगों ने कई अवैध काम किए है।
नहीं ली गई एनओसी
महिला निवासियों का कहना है कि स्विमिंग पूल एरिया में नाजायज रेस्टोरेंट खुलने के कारण हम अपने बच्चों को स्विमिंग करने नहीं भेज पा रहे हैं। सोसायटी की महिलाएं स्विमिंग करने से कतरा रही हैं क्यों कि रेस्टोरेंट में बाहर से भी लोग आते हैं और जोमैटो जैसी कंपनियों के सर्विस के कारण डिलीवरी बॉय का सोसायटी के अंदर आना जाना लगा रहता है और यह यहां के निवासियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। रेस्टोरेंट को फायर विभाग से एनओसी लेनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। इन महिलाओं की मांग है कि इसे तुरंत बंद कराया जाए क्यों कि रेस्टोरेंट के कस्टमर के द्वारा पूल में नहाने वाली महिलाओं के मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाया जाता है।निवासियों का कहना है कि सत्याग्रह के माध्यम से शांति पूर्ण प्रदर्शन कर अपनी बातों को रखने का हमे अधिकार है। लेकिन एओए पर कब्जा जमाए लोगों ने शांतिपूर्ण मार्च में बढ़ती भीड़ को देख कर एक पत्र जारी करवा कर सोशल मीडिया पर डाल दिया है ताकि लोग डर कर इस शांतिपूर्ण मार्च में शामिल न हो सके।
