-सांसद व विधायक के साथ मिले क्षेत्रवासी
-भारतीय किसान परिषद का प्रतिनिधि मंडल भी था शामिल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एनटीपीसी दादरी परियोजना से प्रभावित 24 गांव के किसानों व क्षेत्र के अन्‍य लोगों की विभिन्‍न मांगों को लेकर सांसद डाक्‍टर महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर के नेतृत्‍व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। उन्‍हें किसानों व क्षेत्र के अन्‍य लोगों की मांग से अवगत कराया। मंत्री ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना व उसे पुरा कराने का आश्‍वासन दिया।

यह है मांग
मुलाकात करने वालों में भारतीय किसान परिषद का प्रतिनिधि मंडल व ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हाईराइस सोसाइटी के लोगों का प्रतिनिधि शामिल था। मंत्री के सामने एनटीपीसी दादरी परियोजना से प्रभावित 24 गांव के किसानों को मुआवजा देने, बच्चों के शिक्षा हेतु स्कूल खोलने, ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के लाखों लोगों को सुगम यातायात जैसी सुविधाओं का लाभ दिलवाने हेतु ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर सुखवीर खलीफा, मुकेश चौहान, संदीप शर्मा, लोकेश त्यागी, दीपक यादव सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।