-सुपरटेक बिल्‍डर की निर्माण क्‍लालिटी पर उठ रहे सवाल
-पूर्व में भी कई बार प्‍लास्‍टर गिरने की हो चुकी है घटना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में बिल्‍डर के निर्माण की गुणवत्‍ता पर आए दिन सवाल खड़े होते रहते हैं। प्‍लास्‍टर गिरने से कभी लोग चोटिल होते हैं तो कभी कार छतिग्रस्‍त हो जाती है। ताजा मामला सुपरटेक ईकोविलेज 2 सोसायटी का है। सोसायटी में प्‍लास्‍टर का एक बड़ा हिस्‍सा गिरने से नीचे खड़ी कार पूरी तरह से छतिग्रस्‍त हो गई। प्‍लास्‍टर यदि नीचे खड़े किसी व्‍यक्ति पर गिरता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। घटा के बाद लोगों में डर व्‍याप्‍त है साथ ही नाराजगी भी है।

16 वीं मंजिल से गिरा प्‍लास्‍टर
सोसायटी में एक व्‍यक्ति की कार टावर के नीचे खड़ी थी। 16 मंजिल की बालकनी से प्‍लास्‍टर का एक बड़ा हिस्‍सा कार पर गिरा। इस कारण कार का अधिकतर हिस्‍सा छतिग्रस्‍त हो गया। कार के आस-पास खड़े लोग डर गए। सोसायटी के लोगों का कहना है कि निर्माण की गुणवत्‍ता खराब है। कई स्‍थान से प्‍लास्‍टर गिर रहा है। इस कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।