-तीन फार्म हाउस और 100 तथा 200 मीटर के प्लॉट पर निर्माण को ढहाया
-जल्द ही अन्य स्थानों पर कार्रवाई की तैयारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया देवला गांव में लोगों के द्वारा प्राधिकरण की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। अतिक्रमण के खिलाफ प्राधिकरण ने बुल्डोजर चलाया। अभियान के दौरान प्राधिकरण ने करीब 6 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली करा लिया है। प्राधिकरण ने तीन फार्म हाउस और कई अवैध प्लॉट के फाउंडेशन को ध्वस्त कर दिया। कालोनाइजर इस जमीन पर फार्म हाउस और अवैध प्लॉटिंग करने की कोशिश कर रहे थे। जमीन की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह ने कहा है कि देवला प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। जिन लोगों ने यहां की जमीन पर कब्जा कर रखा है वे खुद से अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन खाली कर दें। अन्यथा प्राधिकरण अवैध निर्माण को तोड़ने के साथ ही अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगा। अतिक्रमण के खिलाफ प्राधिकरण का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जारी किया था नोटिस
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के वर्क सर्कल तीन के अंतर्गत गांव देवला के खसरा संख्या 472 की जमीन प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है। कालोनाइजर लगभग 06 हजार वर्ग मीटर जमीन पर 3 फार्म हाउस और 100 मीटर के 6 और 200 मीटर के 4 प्लॉट काटकर अवैध निर्माण कर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। अतिक्रमण हटाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस जारी की गई, लेकिन कालोनाइजर ने अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा, जिसके चलते बृहस्पतिवार को महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह के नेतृत्व में सभी वर्क सर्किल प्रभारी, भूलेख विभाग और नोएडा पुलिस के 250 से अधिक स्टाफ मौके पर पहुंचे और 6 जेसीबी और ट्रिपर के जरिए करीब दो घंटे की कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ढहा दिया। करीब 06 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया।
