-कॉलेज पहुंचकर अभिभावक ने दर्ज कराया विरोध
-रिश्‍वत मांगने पर छात्रा को पहुंचा मानसिक आघात

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उच्‍च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार के द्वारा उन्‍हें स्‍कॉलरशिप दी जाती है। स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों से रिश्‍वत के रूप में पैसों की मांग की जा रही है। मामले में छात्रा के पिता ने करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्‍यों के साथ कॉलेज पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। रिश्‍वत मांगने वाले कर्मचारी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। कॉलेज में रिश्‍वत मांगने पर छात्रा को मानसिक आघात पहुंचा था।

मांगा 10 प्रतिशत पैसा
नॉलेज पार्क वन में स्थित स्पेक्ट्रम इंस्टिट्यूट में तैनात अकाउंटेंट के द्वारा कॉलेज में पढ़ने वाली बी फार्मा की तृतीय वर्ष की छात्रा स्नेहा से स्कॉलरशिप में से 10 प्रतिशत रुपए देने की मांग की गई। छात्रा के पिता रणधीर नागर ने रिश्‍वत मांगने की कॉल को रिकार्ड कर लिया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण सरकार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को स्कॉलरशिप देती है, लेकिन कॉलेज में तैनात ऐसे भ्रष्ट अकाउंटेंट छात्रों का शोषण कर रुपए मांगते हैं। संगठन के द्वारा मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।