द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भारतीय जनता पार्टी दनकौर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक कैंप कार्यलय पर हुई। बैठक में बड़ी संख्या में मंडल के कार्यकताओं ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वाल्मीकी व संचालन माहामंत्री अमित नागर ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष हिमांशु मित्तल थे। जिसमें मंडल संगठन कार्यकारिणी गठन को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर क्षेत्र कोषाध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने कहा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकर चल रही है। भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों को उखाड़ फेंका है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित, ठाकुर राजवीर सिंह, हरिदत्त शर्मा, बृजपाल, हरपाल सिंह, राजेंद्र योगी, नीरज शर्मा, वीरे कसाना, अखिलेश नागर, हरीश शर्मा, नरेंद्र नागर, नीरज, अतुल मित्तल, सोनू वर्मा, रिंकू चौहान, दीपक सिंह, ईश्वर सिंह, वेदपाल कौशिक, सुरेश रावत, संजय शर्मा, नवीन पंडित समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
