-पुलिस ने सभी मोबाइल बरामद कर 3 चोरों को किया गिरफ्तार
-घटना के बाद नॉलेज पार्क कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वीवो कंपनी के कन्टेनर गाड़ी से चोरी गए 2.5 करोड़ के 603 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने कन्टेनर ड्राइवर अरविंद दूबे समेत 3 चोरों को भी गिरफ्तार किया है। मोबाइल कंपनी के कन्टेनर गाड़ी के ड्राइवर से सांठ-गांठ कर घटना को अंजाम दिया गया था। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने प्रेसवार्ता कर घटना की पूरी जानकारी दी। घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को उन्‍होंने बधाई दी।

8 अप्रैल को हुई थी घटना
पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल 3 बदमाशों, अरविन्द दुबे, अभिषेक चौहान व सिमरन सेठी को ग्राम झट्टा रेलवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी के 603 मोबाइल फोन, एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया। घटना 8 अप्रैल को हुई थी। जिसमे वीवो कंपनी से कन्टेनर, सप्लाई के लिए मोबाइल लेकर चला था उससे चोरी हुई थी। बाद में कन्टेनर, एनपीएक्स चौकी क्षेत्र में बरामद हुआ था।