द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग में 12वां वार्षिक एलुमनाई मिलन समारोह Sankalan-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज से पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्रों ने हिस्सा लिया। एलुमनाई मीट का उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक साझा मंच प्रदान करना था जिससे वह आपस में जुड़ सकें, अपने अनुभव साझा कर सकें एवं संस्था के विकास हेतु बहुमूल्य सुझाव दे सकें। समारोह का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक डाक्टर मयंक गर्ग एवं डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डाक्टर संजय यादव द्वारा किया गया।
तिलक लगा किया स्वागत
कॉलेज के छात्रों ने पूर्व छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर किया। इस अवसर पर डाक्टर मयंक गर्ग कहा कि पूर्व छात्रों की सफलता ही संस्था की सफलता का प्रमाण है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सूफी संगीत समूह की मनमोहक प्रस्तुति से हुई। वर्तमान और कुछ पूर्व छात्रों द्वारा नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनसे सभागार का माहौल भावनात्मक और आनंदमय हो गया। कुछ पूर्व छात्रों ने मंच पर आकर अपने कॉलेज के दिनों की यादें साझा कीं और अपने वर्तमान करियर की जानकारी दी।


