-चारदीवारी तोड़ने पर लोगों ने दर्ज कराया था विरोध
-प्राधिकरण ने बिल्‍डर के खिलाफ दी शिकायत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा:अपने लाभ के लिए बिल्‍डर के द्वारा हजारों लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया। दबंगई दिखाते हुए बिल्‍डर ने सेक्‍टर में लोगों की सुरक्षा के लिए बनाई गई चारदीवारी को ही तोड़ दिया। मामले में लोगों के द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की थी। जांच में प्राधिकरण की टीम को शिकायत सही मिली। प्राधिकरण ने बिल्‍डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बीटा दो कोतवाली में शिकायत दी है।

बिल्डर ने देखा अपना फायदा
सेक्‍टर फाई-4 के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्‍टर के चारों तरफ चारदीवारी बनाई है। सेक्‍टर के पास ही बिल्‍डर का प्रोजेक्‍ट चल रहा है। अपने लाभ के लिए बिल्‍डर ने प्राधिकरण की अनुमति लिए बिना चारदीवारी को तोड़ दिया। मामले में प्राधिकरण के वर्क सर्किल 4 के सहायक प्रबंधक डीपी श्रीवास्‍तव ने कोतवाली में शिकायत दी है। कहा है कि बिल्‍डर नरेंद्र गुप्‍ता के द्वारा चारदीवारी तोड़ी गई है, उन पर मुकदमा दर्ज करें।