-हर दिन लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
-व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार, लोग हो रहे नाराज
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गर्मी शुरू होने के साथ ही पानी की परेशानी भी बढ़ गई है। शहर के लगभग हर सेक्टर में रहने वाले लोगों को इन दिनों पानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं पर पानी का प्रेशर बहुत कम है तो कहीं सप्लाई ही नहीं आ रही है। कई स्थानों पर गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। सेक्टर के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार करने की गुहार लगाई है।
बिल बढ़ा लेकिन प्रेशर हुआ कम
शहर के अल्फा, बीटा, डेल्टा व अन्य सेक्टरों में रहने वाले लोगों को पिछले कई दिनों से सप्लाई होने वाले पानी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पानी का प्रेशर इतना कम होता है कि मोटर चलाने के बाद भी टंकी तक पानी नहीं पहुंचता है। साथ ही पानी सप्लाई का समय भी बहुत कम हो गया है। डेल्टा दो सेक्टर के महासचिव आलोक नागर का कहना है कि पानी के बिल में प्राधिकरण ने बढ़ोत्तरी कर दी लेकिन प्रेशर दिन प्रतिदिन कम हो रहा है। यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सेक्टर के लोग पानी का बिल जमा नहीं करेंगे।
