-किसी व्यक्ति पर प्लास्टर गिरने से हो सकती थी मौत
-लोगों ने सोसायटी में निर्माण की गुणवत्ता पर उठाया सवाल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऊंची-ऊंची सोसायटी देखने में जितनी अच्छी लगती हैं गुणवत्ता के मामले में उतनी ही खराब हैं। किसी न किसी सोसायटी में आए दिन प्लास्टर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। कभी कार क्षतिग्रस्त होती है तो कभी लोग चोटिल हो जाते हैं। अरिहंत आर्डेन सोसायटी में भी प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरने से दो कार क्षतिग्रस्त हो गई। सोसायटी के लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है।
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत आर्डेन सोसायटी में प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा गिरने से कार हुई क्षतिग्रस्त @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW pic.twitter.com/RZjdHNBd0j
— The News गली (@The_News_Gali) May 14, 2025
हो सकती थी बड़ी घटना
अरिहंत आर्डेन सोसायटी में टावर के पास में दो कार खड़ी थी। ऊपर के हिस्से से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा दोनों कार के ऊपर गिरा। दोनों कार का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एक कार की तो छत ही फट गई। तेज आवाज होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी का कहना था यदि प्लास्टर किसी व्यक्ति के ऊपर गिरता तो बड़ी घटना हो सकती थी।
