-किसी व्‍यक्ति पर प्‍लास्‍टर गिरने से हो सकती थी मौत
-लोगों ने सोसायटी में निर्माण की गुणवत्‍ता पर उठाया सवाल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की ऊंची-ऊंची सोसायटी देखने में जितनी अच्‍छी लगती हैं गुणवत्‍ता के मामले में उतनी ही खराब हैं। किसी न किसी सोसायटी में आए दिन प्‍लास्‍टर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। कभी कार क्षतिग्रस्‍त होती है तो कभी लोग चोटिल हो जाते हैं। अरिहंत आर्डेन सोसायटी में भी प्‍लास्‍टर का बड़ा हिस्‍सा गिरने से दो कार क्षतिग्रस्‍त हो गई। सोसायटी के लोगों ने निर्माण की गुणवत्‍ता पर सवाल उठाया है।

हो सकती थी बड़ी घटना
अरिहंत आर्डेन सोसायटी में टावर के पास में दो कार खड़ी थी। ऊपर के हिस्‍से से प्‍लास्‍टर का बड़ा हिस्‍सा दोनों कार के ऊपर गिरा। दोनों कार का काफी हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हो गया। एक कार की तो छत ही फट गई। तेज आवाज होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी का कहना था यदि प्‍लास्‍टर किसी व्‍यक्ति के ऊपर गिरता तो बड़ी घटना हो सकती थी।