द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शहर के पॉश एरिया डेल्टा मेट्रो स्टेशन के सामने ऑपोजिट तरफ बन रहे हेमिस्फीयर बिल्डर के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में गुरुवार सुबह 14 मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। वहां के निवासी सुभाष भाटी ने वीडियो जारी कर बिल्डर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण साइट पर मौजूद नहीं है।
श्रमिक ने नहीं पहनी थी सेफ्टी बेल्ट
श्रमिक की मौत की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। श्रमिक की पहचान हो गई है। अब तक की जांच में पता चला है कि 14 मंजिल पर काम करते दौरान किसी भी तरीके के सुरक्षा उपाय का पालन बिल्डर या ठेकेदार की तरफ से नहीं किया गया। श्रमिक ने सेफ्टी बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। यदि वह सेफ्टी बेल्ट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।
