द न्यूज गली, नोएडा : गैस कनेक्शन काटने का डर दिखाकर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने बुजुर्ग को शिकार बनाया। उनके साथ पांच लाख से अधिक की ठगी कर डाली। पीड़ित ने मामले की शिकायत फेज तीन कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
65 वर्षीय बुजुर्ग ने की शिकायत
पुलिस को दी गई शिकायत में चिपियाना गांव के रहने वाले 65 वर्षीय आनंद सिंह बिष्ट ने कहा है कि उनका ऑफिस ट्रांसपोर्ट नगर में है। 27 मार्च को जब वह अपने ऑफिस में बैठे थे तभी दोपहर में उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को आईजीएल कंपनी का कर्मचारी बताते हुए दो घंटे के अंदर गैस कनेक्शन काटने की धमकी दी। बात करने वाले ने गैस कनेक्शन का बकाया होने की जानकारी भी दी। उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। कुछ देर बाद उनके खाते से पांच लाख 20 हजार की निकासी हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
