-निवासियों ने बिल्डर पर लगाए तमाम आरोप
-बिल्डर के द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा पूरा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 में स्थित अमात्रा होम्स सोसायटी के लोगों ने नंद इंफ्राटेक बिल्डर के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सोसायटी के लोगों ने बिल्डर पर तमाम आरोप लगाए। प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि अव्यवस्था के कारण सोसायटी में आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बिल्डर प्रबंधन से मांग की कि अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कराया जाए।
यह लगाया आरोप
सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर के द्वारा निर्माण कार्य को पूरा करने में घोर लारवाही बरती जा रही है। कई बार मांग के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है। फ्लैट खरीदते वक्त जिन बुनियादी सुविधाओं को देने का वादा किया गया था वह नहीं मिल रही है। आरोप लगाया कि मेंटेनेंस टीम के लोग अभद्र व्यवहार करते हैं।
