-सोसायटी के लोगों का वर्षों का इंतजार नहीं हो रहा पूरा
-बिल्डर प्रबंधन ने जल्द रजिस्ट्री का दिया आश्वासन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटी में रजिस्ट्री न होने का मामला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। रजिस्ट्री को लेकर आए दिन किसी न किसी सोसायटी में बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी, हंगामा होता ही रहता है। रविवार को गौड़ सिटी में लोगों ने रजिस्ट्री के मामले को लेकर हंगामा किया। सोसायटी के मेंटेनेंस आफिस में हुई मीटिंग में लोगों ने नाराजगी जताई। बिल्डर प्रबंधन की तरफ से जल्द रजिस्ट्री का आश्वासन दिया गया है।
लंबे समय से कर रहे इंतजार
गौड़ सिटी एक सोसायटी के सातवें एवेन्यू के लोगों का कहना है कि रजिस्ट्री का मामला पिछले लंबे समय से लटका हुआ है। पूर्व में यह कहा गया था कुछ माह में ही रजिस्ट्री हो जाएगी लेकिन अभी तक नहीं हुई है। फ्लैट कई साल पहले खरीद लिया गया लेकिन अभी तक मालिक नहीं बन पाए हैं।
