-लोगों ने मेंटेनेंस कार्यालय पहुंचकर किया हंगामा
-टैंक की सफाई में लापरवाही का लगाया आरोप
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डेन सोसायटी में सप्लाई होने वाले पानी में कीड़ा निकला। कीड़ा निकलने के बाद लोगों को बीमार होने का डर सता रहा है। मामले में सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया। नाराज लोग सोसायटी के मेंटेनेंस कार्यालय पहुंचे और टैंक की सफाई में लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों ने मांग की कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टैंक की नियमित सफाई कराई जाए।
खरीदकर मंगाया पानी
पानी में कीड़ा निकलने के बाद से सोसायटी के लोग काफी नाराज हैं। टंकी का पानी उपयोग करने से लोग बच रहे हैं। लोगों का कहना है कि पानी खरीदकर मंगाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि मेंटेनेंस विभाग ने टैंक की सफाई कराने की बात कही है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटी में गंदे पानी के कारण काफी लोग बीमार भी हो चुके हैं।
