-दबंगों ने सोसायटी का बूम बैरियर भी तोड़ा
-मौके पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों पर की कार्रवाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पार्क एवेन्यू सोसायटी में कार सवार युवकों ने जमकर दबंगई दिखाई। गलत रास्ते से जाने पर गार्ड ने रोका तो दबंग युवकों ने गार्ड की पिटाई शुरू कर दी। साथ ही गेट पर लगा बूम बैरियर भी तोड़ दिया। सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। युवकों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
कार सवार युवक सोसायटी में गलत रास्ते से जा रहे थे। गार्ड ने उस रास्ते से जाने पर रोक दिया। गार्ड के टोकने पर युवक नाराज हो गए। उन्होंने गार्ड से गाली गलौच शुरू कर दी। बाद में कार से उतरकर गार्ड को पीटने लगे। शोर शराबा होने पर मौके पर सोसायटी के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया।
