द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस की बदमाशों के साथ हुई तीन मुठभेड़ों में 25 हजार के इनामी समेत कुल 5 बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि दो अन्य को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इन बदमाशों से लूटी गई स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 500 और घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
राहुल पर 25 हजार का ईनाम
पहली मुठभेड़ टी प्वाइंट पर हुई जब पुलिस चेकिंग पर रोके जाने पर स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस कि जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश राहुल देव चैधरी और रतन चोपड़ा घायल हो गया। राहुल पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। इनके कब्जे से लूटी गई स्कॉर्पियो, तमंचे और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि स्कॉर्पियो को 9 मई को चेरी काउंटी क्षेत्र से लूटा गया था।
चार मूर्ति चैक के समीप दूसरी मुठभेड़
दूसरी मुठभेड़ चार मूर्ति चैक के पास हुई जब हरियाणा से लूटी गई कार में सवार बदमाशों ने रोके जाने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे, पुलिस के जवाबी फायरिंग में दो बदमाश राजन सिंह और गौरव शर्मा घायल हुए। राजन के ऊपर 25 का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने इनके पास से हथियारों के साथ 6000 रुपये नकद भी मिले है। बदमाशो पर आरोपियों पर हत्या, डकैती, वाहन चोरी और चैन लूट के दो दर्जनों मामले दर्ज हैं।
आईफोन भी लूटा था
तीसरी मुठभेड़ कैप्सूल कट के पास हुई जब एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार बदमाश पुलिस चेकिंग देख बचने लिए डीमार्ट की ओर भागेपुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने निर्माणाधीन इमारत के पास पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दो अन्य बदमाशो को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जबकि गिरफ्तार बदमाशो के नाम पहचान विराट और भंवर राम है। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से लूटा गया आईफोन और कई हथियार बरामद हुए हैं।
