द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो कि पहले बाइक चोरी करता था और फिर उसका इस्तेमाल कर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक, एक स्कूटी, चोरी के 6 मोबाइल व चाकू बरामद किया है।

इनकी हुई धरपकड़
पुलिस ने मामले में विशाल उर्फ छोटू, बबलू व कुंदन को धर दबोचा है। तीनों को छलैरा कट से स्टेलर ग्रीन पार्क के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम खर्चा चलाने हेतु वाहन चोरी व फोन चोरी की घटनाएं करते है तथा चाकू डरा धमकाने के लिए पास में रखते है।

कम उम्र के है आरोपी
जांच में पता चला है कि तीनों की आरोपी 20 से 25 की उम्र के बीच है। शौक पूरा करने के लिए तीनों मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देत थे। विशाल उर्फ छोटू मूल रूप से गांव मान, थाना छतारी, जिला बुलंदशहर का रहने वाला है जबकि अन्य दोनों बदायूं व औरंगाबाद के है।