द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : समलैंगिक एप ग्राइंडर के माध्यम से दोस्ती करके युवकों के साथ शारीरिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले गैंग के चार बदमाशों को थाना दादरी पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, घटना में प्रयुक्त कार आदि बरामद किया है।

दक्ष समेत चार पकड़े
एडीसीपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना दादरी पुलिस ने आज दक्ष, भूपेंद्र, जे राघव और हनी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, चाकू, घटना में प्रयुक्त कार आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से समलैंगिकता के इच्छुक लोगों से संपर्क करते हैं।

जाल में फंसाते थे
उन्हें अपने जाल में फंसाकर ग्रेटर नोएडा के विभिन्न जगहों पर बुलाते हैं। उनके साथ आरोपित शारीरिक संबंध बनाने के बाद मारपीट कर उसके पास रखी नगदी, मोबाइल फोन आदि लूट लेते हैं। इन बदमाशों ने थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से एक युवक को अपने जाल में फंसाकर उसके मोबाइल फोन के माध्यम से नगदी अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया था। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।