-पानी न होने से बच्चे नहीं जा रहे स्कूल
-भीषण गर्मी के आए दिन करना पड़ रहा परेशानी का सामना
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकार ने गांवों में कम से कम 18 घंटे बिजली सप्लाई करने का आदेश दिया है लेकिन एनपीसीएल के लोग सरकार के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं। मोतीपुर गांव में पिछले चार दिन से बिजली नहीं आ रही है। इस कारण भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पल-पल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एनपीसीएल से लेकर नेताओं तक से गुहार लगा ली लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बच्चे नहीं जा रहे स्कूल
बिजली न आने से गांव में पानी का संकट भी खड़ा हो गया है। पानी न होने से दिनचर्या पूरी तरह से खराब हो गई है। बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे हैं। आस-पास के गांव से पानी मंगाकर ग्रामीण किसी प्रकार से काम कर रहे हैं। ग्रामीण मनवीर का कहना है कि बिजली कंपनी एनपीसीएल में कई बार शिकायत कर ली लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
