-सदर एसडीएम व अन्‍य अधिकारियों के नेतृत्‍व में चला अभियान
-अभियान के दौरान हल्‍के विरोध का करना पड़ा सामना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकारी जमीनों पर भी कब्‍जा करने से लोग पीछे नहीं हट रहे हैं। सरकारी जमीन पर कब्‍जे का कुछ ऐसा ही खेल पिछले लंबे समय से कासना गांव के पास चल रहा था। जमीन पर कब्‍जा करने के साथ ही लोगों के द्वारा अस्‍थाई निर्माण भी कर लिया गया था। कब्‍जे को हटाने के लिए बुधवार सुबह ही प्रशासनिक अमला लाव लश्‍कर के साथ कासना पहुंचा। जेसीबी से अवैध कब्‍जे को तोड़ दिया गया। कुछ घंटे की कार्रवाई के बाद जमीन को कब्‍जा मुक्‍त करा लिया गया।

50 करोड़ की है जमीन
जिस जमीन पर कब्‍जा किया जा रहा था बाजार दर के अनुसार उसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ रुपए है। जमीन पर से कब्‍जा हटाने के लिए अधिकारियों ने पूर्व में कई बार नोटिस जारी किया था लेकिन दबंगों के द्वारा कब्‍जा नहीं हटाया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि जमीन को पूरी तरह से कब्‍जा मुक्‍त करा लिया गया है। वहां पर सरकारी जमीन का बोर्ड लगा कर तार फेंसिंग कराई जाएगी।