द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा दो कोतवाली पुलिस ने चोरी के 10 दो पहिया वाहन के साथ एक शातिर चोर को धर दबोचा है। चोर के कब्जे से पहले चोरी की एक बाइक बरामद हुई। फिर उसकी निशानदेही पर 9 अन्य वाहन बरामद हुए। कुल दस दो पहिया वाहन बरामद हुए है जिसमें एक स्कूटी भी शामिल है।

प्रमोद की हुई धरपकड़
बीटा दो कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले में प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई बाइक बरामद की गई। प्रमोद मूल रूप से बुलंदशहर के गांव अजीजाबाद का रहने वाला है।

देहात क्षेत्र में बेचते थे
आरोपी चोरी की बाइक को देहात क्षेत्र में कम दाम में बेचते थे। एक बाइक को महज दस से 12 हजार रूपये में बेच दिया जाता था। चोरी की बाइक को देहात क्षेत्र में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया जाता था।