द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कुछ दिनों पूर्व आई आंधी व तूफान से गौतमबुध नगर के किसानों की आम की काफी फसल बर्बाद हो गई। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस कारण किसान आर्थिक रूप से बर्बाद हो गया। तूफान से आम के बागों में हुए नुकसान पर मुआवजे की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन डीएम मनीष कुमार वर्मा को सौंपा गया।
कराया जाए सर्वे
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि हाल ही में आए तेज तूफान व आंधी के कारण आम की फसल को बड़ा नुकसान हुआ है। दनकौर, बिलासपुर, रबूपुरा, जहांगीरपुर, जेवर, दादरी आदि क्षेत्रों में कई किसानों के आम के बागों में कई पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। आम की फसल बिल्कुल नष्ट हो गई है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि किसानों के नुकसान का सर्वे करा कर सभी किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर आलोक नाग बलराज हूंण, प्रेम प्रधान, धीरज खटाना, दुलीचंद नागर, कपिल कसाना, सतबीर भाटी, दीनदयाल आदि लोग मौजूद थे।
