द न्यूज गली, नोएडा : गौतमबुद्ध कमिश्नरेट पुलिस ने एक संगठित वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-58 पुलिस की सक्रियता और तकनीकी निगरानी के चलते चोरी के तीन ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल, एक वेगनआर कार और एक तमंचा बरामद किया गया है।

अप्रैल में दिया था घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार 25-26 अप्रैल की रात सेक्टर-60 स्थित एक नर्सरी से दो ट्रैक्टर चोरी किए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व खुफिया सूचना के आधार पर 21-22 मई की रात तीन आरोपी सचिन कश्यप, दीपक उर्फ दीपा और सर्वेश को सेक्टर-62 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जेल में हुई मुलाकात
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों की मुलाकात जेल में हुई थी। जहां से इन्होंने चोरी की योजनाएं बनाईं। उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया।