द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दनकौर क्षेत्र में बुधवार की शाम तेज रफ्तार के साथ आई आंधी ने कइयों की लापरवाही उजागर कर देना का मामला प्रकाश में आया है। तेज आंधी में 100 से अधिक आधार कार्ड कस्बे की गलियों में उड़ते दिखाई दिए। बृहस्पतिवार की सुबह लोगों ने पैकेटबंद आधार कार्डों का वीडियो बनाकर इंटरनेट सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होने के बाद लोग लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। तुलसी नगर मोहल्ला के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि बुधवार को आंधी आने के दौरान काफी आधार कारण गली में उड़ रहे थे। कुछ ही देर में रात हो गई। बृहस्पतिवार की सुबह आधार कारण नालियों में पड़े हुए पाये गये। लोगों का कहना है कि जो भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड बनवाता है उसका आधार कार्ड पोस्ट आफिस में आता है जहां से पोस्टमैन के द्वारा संबंधित व्यक्ति को दे दिया जाता है। आरोप है कि जिन आधार कार्डों को संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाना था वह सभी पोस्ट आफिस के कर्मचारियों अथवा अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही नालियों तक पहुंच गये। पोस्ट आफिस के कार्यवाहक प्रभारी तरुण त्यागी का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। यदि पोस्ट आफिस के किसी व्यक्ति की लापरवाही है तो इसकी जांच कराई जायेगी।
