-छात्रों ने कॉलेज में बिताए दिनों को किया याद
-प्रस्‍तुत किए गए विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रम

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी-इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट) के द्वारा वार्षिक विदाई समारोह परवाज़ 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम इंजीनियरिंग के स्नातक बैच के छात्रों को समर्पित था और यह चिंतन, उत्सव और प्रेरणा की एक हार्दिक शाम थी। इस अवसर पर विभिन्‍न सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए। कॉलेज प्रबंधन के द्वारा छात्रों को जीवन में सफलता का मंत्र दिया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि एडीसीपी डाक्‍टर हिरदेश कठेरिया और एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार व अन्‍य लोग थे। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डाक्‍टर धीरज गुप्ता ने छात्रों से भविष्य के प्रयासों में अनुशासन, नवाचार और अखंडता के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा यह विदाई अलविदा नहीं है, बल्कि एक लॉन्चपैड है। आपके पास बदलाव लाने के लिए उपकरण हैं, बाहर निकलें और जुनून के साथ नेतृत्व करें।

छात्रों को बताया कॉलेज का राजदूत
जीएनआईओटी समूह के अध्यक्ष डाक्‍टर राजेश कुमार गुप्ता ने छात्रों से कहा कि आप जीएनआईओटी के राजदूत हैं। आप जहां भी जाएं, हमारे मूल्यों को अपने साथ ले जाएं। दुनिया आपके योगदान का इंतजार कर रही है। उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने छात्रों से कहा कि दोस्ती, सीख और चुनौतियों को संजोकर रखें। उन्होंने ही आपको वह बनाया है जो आप आज हैं। विदाई पार्टी में नृत्य, संगीत और संवादात्मक सत्रों का जीवंत मिश्रण शामिल था। अकादमिक उत्कृष्टता, नेतृत्व और सांस्कृतिक योगदान के लिए उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए।