-अभियान में 25 अवैध कॉलोनियों को कर दिया ध्वस्त
-15 जेसीबी की मदद से कई घंटे हुई कार्रवाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटर नेशनल एयरपोर्ट के आस-पास अवैध कॉलोनाइजर सक्रिय हो गए हैं। जिनके द्वारा यमुना प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर कब्जा कर बड़े पैमाने पर कॉलोनी काटी जा रही है। यह कॉलोनी विशेष रूप से टप्पल के आस-पास काटी जा रही है। यमुना प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जेसीबी की मदद से 25 कालोनी को ध्वस्त कर दिया। अभियान के बाद प्राधिकरण ने लगभग 250 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Greater Noida: यमुना प्राधिकरण की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जेसीबी की मदद से 25 कालोनी को ध्वस्त कर दिया नोएडा इंटर नेशनल एयरपोर्ट के पास @YamunaAuthority @NandiGuptaBJP @CMOfficeUP pic.twitter.com/biZTAbJ5TR
— The News गली (@The_News_Gali) May 23, 2025
एयरपोर्ट सिटी के नाम कॉलोनी
टप्पल के पास कालोनाइजरों ने बहुत ही चालाकी से कॉलोनी काटी है। एयरपोर्ट के नाम पर कॉलोनी का नाम एयरपोर्ट सिटी, एयरो सिटी व अन्य नाम से कॉलोनी जा रही थी। कॉलोनी काटकर भोले भाले लोगों को ठगा जा रहा था। कॉलोनी प्रमुख रूप से टप्पल, सिमरौठी, हेवलपुर व अन्य जगहों पर काटी जा रही थी। प्राधिकरण के द्वारा पूर्व में कई बार नोटिस जारी किया गया था लेकिन चोरी छिपे काम चल रहा था।
