द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस कार्रवाई के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस टीम ज्यू-3 नाले के पास चेकिंग अभियान चला रही थी।
बिना नंबर की बाइक पर थे बदमाश
पुलिस के अनुसार सुबह चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन पुलिस को देखते ही उन्होंने मोटरसाइकिल मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायल बदमाश की पहचान करन पुत्र देवेंद्र, निवासी ग्राम रोजा जलालपुर, थाना बिसरख (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, अन्य दो बदमाश हर्ष पुत्र देवेंद्र, निवासी समाधीपुर, थाना दादरी (उम्र 21 वर्ष) और पियूष बंसल पुत्र सुनील, निवासी ग्राम सैथली, थाना जारचा (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
यह हुआ बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू, एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
