द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दो ऐसे शातिरों को धर दबोचा है जो कि राह चलते लोगों को डराने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, कारतूस व घटना में इस्तेमाल थार बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिमांशु चौधारी, अखिल उरमलिया के रूप में हुई है। दोनों को डेल्टा तीन सेक्टर के समीप से पकड़ा गया है।

यह हुई थी घटना
24 अप्रैल को थाना सूरजपुर क्षेत्रांतर्गत वादी के द्वारा आरोपियों की कार थार को साइड न देने को लेकर कहा-सुनी हो गयी तब आरोपी हिमांशु चौधारी द्वारा अपनी थार में बैठकर अपने पास लिए अवैध पिस्टल से वादी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया व अपनी थार को लेकर फरार हो गये थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को धर दबोचा है।