द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना जारचा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर नौ वर्षीय बालक के साथ कुकर्म का प्रयास करने का आरोप है। पुलिस ने उसे बिसाहड़ा गेट के पास से पकड़ा है।

बिहार का निवासी है आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुमित पुत्र उमेश कुमार (उम्र 26 वर्ष) निवासी ग्राम भावनीपुर, थाना फुलकांहा, जिला अडरिया, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया था कि आरोपी ने उनके नौ वर्षीय पुत्र के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए कुकर्म का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है। जारचा थाना प्रभारी ने बताया कि “बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”