-विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित किसानों की जल्द होगी वार्ता
-अधिकारियों ने दिया किसानों के पक्ष में सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने डीएम मनीष कुमार वर्मा के साथ बैठक की। किसानों ने कहा कि जिले में पिछले लगभग 11 साल से जमीन की सर्किल दर में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। किसानों ने मांग की कि जमीन की सर्किल दर में 100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाए। संगठन जनपद की विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए होने वाली वार्ताओं के बारे में भी डीएम से चर्चा की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि विभिन्न परियोजनाओं के प्रबंधन के साथ जल्द ही किसानों की वार्ता कराई जाएगी।
यह संगठन थे मौजूद
विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित किसानों की मांगों को अधिकारियों के सामने रखा गया। अधिकारियों ने कुछ मांगों को तत्काल पूरा करा दिया, शेष मांगों को भी जल्द ही संबंधित विभागों के साथ जल्द कराकर किसानों के पक्ष में सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा दिया। इन परियोजनाओं में डीएमआईसी, UPSIDA और शिव नाडार यूनिवर्सिटी के अलावा, NTPC, ईस्टर्न पेरीफेरल परियोजना, रेलवे की डीएफसीसी परियोजना, अंसल बिल्डर, हाइटेक बिल्डर, जेपी बिल्डर परियोजना, अंबुजा, बिरला सीमेंट कंपनी व अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। बैठक में भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता के अलावा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ एवं किसान बेरोजगार सभा तथा जय जवान जय किसान मोर्चा आदि संगठनों के नेता शामिल हुए।

