-निर्माण साइट पर धूल उड़ने से लोगों को हो रही थी परेशानी
-खुले में सड़क पर फैलाया जा रहा था गंदा पानी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों के द्वारा की गई शिकायत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो बिल्डरों की साइट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में लोगों के द्वारा की गई शिकायत को प्राधिकरण की टीम ने सही पाया। कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों बिल्डरों पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि नियमों का पालन करते हुए निर्माण करें, जिससे लोगों को परेशानी न हो।
इन पर लगा जुर्माना
प्राधिकरण की टीम जांच के लिएि आम्रपाली सेंचुरियन पार्क पहुंची। वहां पर बेसमेंट का काम हो रहा था। इस कारण काफी धूल उड़ रही थी। पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा था। धूल के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। बाद में प्राधिकरण की टीम सुपरटेक ईकोविलेज-1 पहुंची। वहां पर टीम ने पाया कि सीवेज व बेसमेंट के गंदे पानी को सड़क पर फेंका जा रहा था। गंदगी फैलने के साथ ही सड़क भी टूट रही थी। कार्रवाई करते हुए दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
