-अस्‍पताल की लिफ्ट में फंसे रहे बीमार व तीमारदार
-सोशल मीडिया पर लोगों ने अस्‍पताल प्रबंधन को कोसा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यथार्थ अस्‍पताल की गिनती सुविधाओं के मामले में अच्‍छे अस्‍पतालों में होती है। सुविधाओं के हिसाब से सभी चीजों का चार्ज भी हाई है। बावजूद ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के सेक्‍टर एक में स्थित यथार्थ अस्‍पताल में घोर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। अस्‍पताल की लिफ्ट में लगभग आधे घंटे तक 16 लोग फंसे रहे। इसमें से कुछ लोग बीमार थे तो कुछ मरीजों के तीमारदार। लोग मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आधे घंटे बाद किसी प्रकार से लिफ्ट खोलकर एक-एक कर सभी को बाहर निकाला गया। लोगों ने अस्‍पताल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।

नहीं मिली मदद
लिफ्ट में फंसे लोगों का एक वीडि़यो सोशल मीडि़या पर एक वीडि़यो वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि लिफ्ट में बीमार बुजुर्ग, महिला व बच्‍चे भी फंसे हैं। लिफ्ट में फंसे व्‍यक्ति का कहना है कि हर बार एक मिनट में लिफ्ट खोलने की बात कही गई लेकिन आधे घंटे तक लोग फंसे रहे। आरोप लगाया कि मौके पर कोई इलेक्ट्रिशियन नहीं था। इस दौरान जो लोग बीपी के मरीज थे वह परेशान हो गए। लोगों ने सोशल मीडि़या पर अस्‍पताल प्रबंधन की भर्सना की है।