द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। बीते तीन दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग इस बढ़ोतरी को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट मोड पर आ गया है। सभी संक्रमित मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
10 से बढ़कर 15 हुई संख्या
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि मंगलवार को जब कोविड पोर्टल अपडेट हुआ, तो कुल सक्रिय मामलों की संख्या 10 से बढ़कर 15 हो गई। सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं।
नए संक्रमितों में से एक 43 वर्षीय व्यक्ति सेक्टर-119 का निवासी है, जो 21 मई को चेन्नई से लौटकर आया था। शेष सभी मरीज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ही निवासी हैं। अच्छी बात यह है कि इन मरीजों के संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति में अभी तक कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
सामान्य लक्षण मिले
डॉ. टीकम सिंह ने बताया, “अभी सभी मरीजों में केवल सामान्य लक्षण जैसे बुखार, खांसी, और गले में खराश देखी गई है। किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं हैं, और सभी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। सात दिन बाद दोबारा इनकी जांच की जाएगी।”
स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए निजी अस्पतालों से मंगवाए हैं। ये नमूने दिल्ली या लखनऊ स्थित प्रयोगशालाओं में भेजे जाएंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये संक्रमण कोरोना वायरस के किस वेरिएंट से संबंधित हैं।
जिला अस्पताल प्रशासन ने भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की जा रही है और वीटीएम (Virus Transport Medium) मंगवाया जा चुका है। अगले एक-दो दिन में जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उन्होंने कहा, “हम मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं। यह अस्पताल पहले कोविड अस्पताल के रूप में ही शुरू हुआ था, इसलिए लॉजिस्टिक से लेकर मेडिकल सुविधाएं सभी उपलब्ध हैं।”
भीड़ से बचे
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक भीड़ से बचें, मास्क का प्रयोग करें और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।
