-तहसील में लेखपाल ने एक दिन पूर्व कर दी थी किसान की पिटाई
-सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ पिटाई का वीडि़यो

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सदर तहसील में लेखपाल द्वारा किसान की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना से नाराज विभिन्‍न किसान संगठनों ने तहसील पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने घटना की जमकर निंदा की और पिटाई करने वाले लेखपाल को निलंबित करने की मांग की। किसान संगठनों ने चेतावनी दी है यदि दबंग लेखपाल को निलंबित नहीं किया जाता है तो आंदोलन होगा।

यह हुई थी घटना
पाली गांव का एक किसान सदर तहसील गया था। तहसील में एक लेखपाल ने अपने साथी के साथ मिलकर किसान की पिटाई कर दी थी। घटना के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डाक्‍टर विकास प्रधान के नेतृत्‍व में बड़ी संख्‍या में तहसील पहुंचकर किसानों ने प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपकर आरोपित लेखपाल को तत्‍काल निलंबित करने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष पवन खटाना के नेतृत्‍व में भी बड़ी संख्‍या में किसानों ने तहसील में धरना देकर लेखपाल पर कार्रवाई की मांग की।